बुलेटिन टेण्डर (Bulletin Tender)
चिरपरिचित ड्राइंग एवं स्पेसीफिकेशन की वस्तुएँ इस टेण्डर द्वारा खरीदी जाती है। यह एक तरह से लिमिटेड टेण्डर का ही रूप है। भण्डार विभाग में पंजीकृत फर्मे जो बुलेटिन के लिए चंदा देती है. उनके पास नियमित रूप से निकलने वाला बुलेटिन भिजवाया जाता है। ये बुलेटिन साप्ताहिक, पाक्षिक या मासिक हो सकते हैं। बुलेटिन में काफी संख्या में मदें होती हैं। इन मदों के लिए फर्मे अपनी दरें आवश्यक शर्तों सहित दर्शाती हैं। टेण्डर फार्म पंजीकृत फर्मों को नियत दरों पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। वर्तमान में सामान्यतः रु. 10 लाख लागत तक की वस्तुएँ बुलेटिन में सम्मिलित की जाती है। जहाँ तक हो एक बुलेटिन में एक बार में ही समस्त मदें शामिल कर लेनी चाहिए। बुलेटिन टेण्डर अपेक्षित लाभ वाली स्थिति में ही आमंत्रित किए जाने चाहिए।
बुलेटिन टेण्डर में सम्मिलित की जाने वाली वस्तुएँ, एक निर्धारित प्रोफार्मा पर पूर्ण विवरण, मात्रा, ड्राइंग नं. स्पेसीफिकेशन, स्थान जहाँ भण्डार आपूर्ति की जानी है, टेण्डर जमा करने तथा खुलने की तारीख एवं समय तथा शर्तों का उल्लेख होना चाहिए।
व्यावसायिक संस्थाओं (Firms) का प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए जारी की गई निविदिाओं की तिथि से 10-15 दिनों तक का समय, अपने प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए दिया जा सकता है, जिसमें दरें उपयुक्त होने पर, शीघ्र सुपुर्दगी का प्रस्ताव करने वालों को प्राथमिकता दी जा सकती है।