Featured post

INDEX

  Index-Store Department Guide - Indian Railway (Hindi)  Index - Store Department Guide - Indian Railway (English)

सिंगल टेण्डर (Single Tenders)

सिंगल टेण्डर (Single Tenders)

एक ही फर्म से जब किसी वस्तु का टेण्डर मंगवाया जाता है, सिंगल टेण्डर कहलाता है। इस प्रकार के टेण्डर अक्सर एकाधिकार (Monopoly) वाली वस्तुओं के लिए फर्म विशेष से ही मंगवाए जाते हैं। ऐसी वस्तुओं की खरीद अक्सर वस्तु स्वामेत्तर प्रमाण-पत्र" (Proprietory Article Certificate) जो कि उपभोक्ता विभाग द्वारा दिया जाता है, अन्तर्गत की जाती हैं।

इस पद्धति द्वारा प्रोप्राइटरी आइटमों की खरीद सभी अधिकारियों द्वारा सामान्य स्वीकृति शक्ति सीमा तक की जा सकती है।

नॉन प्रोप्राइटरी आइटमों की खरीद, सभी अधिकारियों द्वारा उन्हें प्रदत्त शक्ति सीमा तक एवं भण्डार नियंत्रक या मुख्य सामग्री प्रबन्धक के व्यक्तिगत अनुमोदन से की जा सकती है।

.