6. सामग्री अन्तरण आदेश (Material Transfer Order)
इस वाउचर द्वारा रेल सामग्री को एक युनिट से दूसरी युनिट, वर्कशॉप, डिवीजन एवं अन्य रेलवे को ट्रांसफर किया जाता है। यह वाउचर प्रपत्र सं. E-122F पर 5 प्रतियों में तैयार किया जाता है। इसमें निम्नलिखित विवरण दर्शाये जाते हैं-
(i) सामग्री भेजने वाले स्टॉकधारी का पदनाम
(ii) सामग्री प्राप्त करने वाले का पदनाम
(iii) मूल्य सूची संख्या
(iv) सामान का विवरण
(v) वर्गीकरण
(vi) यूनिट
(vii) मात्रा
(viii) मूल्य
(ix) अन्तरण का विवरण अर्थात् कहां से कहां तक
(x) रेल रसीद संख्या एवं तारीख
(xi) पावती की तारीख
(xii) अभ्युक्ति ।
प्रतियों का वितरण
पहली प्रति - सामग्री अन्तरणकर्ता की रिकार्ड प्रति ।
दूसरी प्रति - नियंत्रण अधिकारी को ।
तीसरी, चौथी एवं पांचवी प्रतियां - सामान के साथ सामग्री प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है, जिनमें से सामग्री प्राप्त करने वाला पांचवी प्रति को अपने रिकार्ड में रख लेता है और तीसरी एवं चौथी प्रतियों को प्रमाणित करके वापस सामग्री अन्तरणकर्ता को भेज देता है। अन्तरणकर्ता द्वारा एक प्रति रिकार्ड प्रति के साथ पेअर कर दी जाती है और एक प्रति नियंत्रण अधिकारी को भेज दी जाती है।