Featured post

INDEX

  Index-Store Department Guide - Indian Railway (Hindi)  Index - Store Department Guide - Indian Railway (English)

Short Notes - टेली बुक (Talley Book)

 टेली बुक (Talley Book)

i. यह एक मनी वैल्यू बुक होती है जिसमें स्टॉक में रखे जाने वाले सामान का विवरण, मू.सू. संख्या, प्राप्ति एवं इश्यू वाउचर संख्या एवं दिनांक और मात्रा तथा बेलेन्स मात्रा आदि सम्पूर्ण ब्यौरा दर्ज किया जाता है।

(ii) भण्डार विशेष के अनुसार अलग-अलग टेली बुक रखी जाती है।

(iii) टेली बुक का प्रत्येक पेज मशीन द्वारा नम्बरिंग किया होता है।

(iv) टेली बुक में सभी इन्द्राज साफ-सुथरे होने चाहिए।

(v) प्रत्येक टेली बुक के लिए इन्चार्ज द्वारा एक सीरियल नम्बर आवंटित किया जाता है।

(vi) टेली बुक से कोई भी पेज फाड़ना या गायब नहीं होना चाहिए।

(vii) टेली बुक में दर्ज सभी इन्द्राज इंचार्ज द्वारा हस्ताक्षरित होने चाहिए।

(viii) इसे संख्यात्मक खाता या खाताबही भी कहा जाता है।

(ix) यह प्रपत्र संख्या G 15B पर तैयार की जाती है।

.